नए फीचर्स के साथ 2019 Ford Endeavour भारत में लांच

2/22/2019 3:01:54 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी Ford ने भारत में Endeavour का फेसलिफ्ट वर्जन लांच कर दिया है। नई फोर्ड एंडेवर के एक्टीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जो इस SUV को और शानदार बनाते हैं। नई एंडेवर ग्रे कलर की जगह एक नए डिफ्यूज्ड सिल्वर कलर में भी उपलब्ध होगी। बता दें कि 2019 Ford Endeavour की कीमत 28.19 लाख से 32.97 लाख रुपए के बीच है।


इंजन 

इसमें एक 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 158 bhp का पावर और 385 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 3.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 197bhp का पावर और 470 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 2.2-लीटर इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। 3.2-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है। 

फीचर्स 
फोर्ड के एक्सिलेंट Sync3 यूजर इंटरफेस के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले सपॉर्ट करता है। एंडेवर में 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में 7-एयरबैग्स और पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है। इसके अलावा इस प्रीमियम एसयूवी में अब कीलेस-एंट्री और स्टार्ट-स्टॉप बटन की सुविधा भी मिलगी। 


डिजाइन 

अपडेटेड फोर्ड एंडेवर में नई ट्रिपल-स्लेट ग्रिल दी गई है, जो काफी स्टाइलिश दिखती है। फॉग लैम्प के चारों ओर ब्लैक कलर में बेजल है। नई एंडेवर में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और HID हेडलैंप के साथ ब्लैक आउट हेडलैम्प्स हैं। इसके अलावा इसमें नए 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। माना जा रहा है कि 2019 Endeavour का मुकाबला Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner और Skoda Kodiaq से होगा। 

 

 

Jeevan