जल्द भारत में दस्तक देगी 2019 Ducati Scrambler

9/24/2018 5:09:01 PM

ऑटो डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी भारत में अपनी Scrambler बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई नए इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स को शामिल किया है। डुकाती स्क्रैम्बलर में नया एलईडी हेडलैंप और एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं। ये इंडिकेटर्स टर्न खत्म होने पर खुद बंद हो जाते हैं। नई स्क्रैम्बलर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स भी किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे 2018 के अंत में या 2019 की शुरुआत में लांच किया जा सकता है।

नए फीचर

इसमें ड्यूल चैनल कॉर्निंग एबीडी दिया गया है। डुकाती का कहना है कि यह बाइक पूरी तरह झुकी होने पर भी पैनिक ब्रेक को संभाल सकती है। डुकाती ने इस स्क्रैम्बलर में नई सीट दी है, जिसकी ऊंचाई थोड़ी कम है।

डिजाइन में बदलाव

बाइक के डिजाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किया है और इसमें डुकाती स्क्रैम्बलर 1100 वाला नया 10-स्पोक अलॉय वील दिया गया है। इसके अलावा यह बाइक 'अटॉमिक टैंगरिन' नाम के नए कलर में भी उपलब्ध होगी। 


एलसीडी कंसोल

इसमें नया स्विच गियर दिया गया है और साथ में  नया एलसीडी कंसोल, हाइड्रोलिक क्लच कंट्रोल के साथ नया सस्पेंशन सेटअ भी दिया गया है।

Jeevan