भारत में लॉन्च हुआ 2019 मॉडल Ducati Scrambler, 4 वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध

4/28/2019 10:53:34 AM

ऑटो डैस्क : डुकाटी ने अपनी लोकप्रिय बाइक Scrambler के 2019 मॉडल को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे 7 लाख 89 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। डुकाटी स्क्रैम्बलर को स्पोर्टी डिजाइन और ड्यूल चैनल कॉर्निंग ABS के साथ लाया गया है। नई डुकाटी स्क्रैम्बलर की हेडलाइट में ग्लास लेंस मौजूद है। साथ ही इसमें LED DRL भी दी गई हैं। बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिए सभी वेरिएंट्स में इस बार नई सीटें का उपयोग किया गया है। 

Models Price, ex-showroom pan-India
Icon Rs 7.89 lakh
Full Throttle Rs 8.92 lakh
Cafe Racer Rs 9.78 lakh
Desert Sled Rs 9.93 lakh

पावरफुल 803cc का ट्विन इंजन

इन मोटरसाइकिल्स में 803cc का ट्विन इंजन लगा है जो 73bhp की पावर व 67nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

मोटरसाइकिल्स में किए गए अहम बदलाव

डुकाटी ने नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल में दमदार साइड पैनल, नए मफलर कवर और मशीन-फिनिश्ड एल्युमीनियम बेल्ट कवर दिए हैं। नई रेंज में चौड़े हैंडलबार, फ्लैट सीट, Pirelli MT 60 RS टायर्स और दमदार सस्पेंशन लगा है जो राइडिंग के दौरान बेहतरीन कम्फर्ट देगा। 

Hitesh