ऑडी ने भारत में लॉन्च की 2019 मॉडल A6, जानें क्या है कार में खास

10/25/2019 1:16:00 PM

ऑटो डैस्क: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी ऑडी ने नई A6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ऑडी A6 के नए जनरेशन मॉडल की कीमत 54.20 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। लॉन्च इवेंट के दौरान ऑडी इंडिया के हैड बलबीर सिंह ढिल्लों व क्रिकेटर विराट कोहली मौजूद रहे। 

  • ऑडी ए6 को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें इसकी लुक से लेकर इंटीरियर भी शामिल हैं। कंपनी ने इसे चार रंगों के विकल्प ब्लू, ब्लैक, रेड व ग्रे में उपलब्ध करवाने की बात कही है। 

डिजाइन में किया गया बदलाव

इस प्रीमियम सेडान के फ्रंट वाले हिस्से को पहले से थोड़ा चौड़ा रखा गया है। वहीं इसमें बड़ी ग्रिल को लगाया गया है। कार के फ्रंट में LED DRLs दिए गए हैं वहीं रियर में नए डिजाइन वाली एलईडी टेल लैम्प्स लगी हैं।

PunjabKesari

नया इंटीरियर

ऑडी ए6 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में देखने को मिलेगा। इस कार में इंफोटेनमेंट व कार फंक्शन के लिए दो टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी हैं। नई ऑडी ए6 के बेस वैरिएंट में पैनारोमिक सनरूफ, 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स व लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल में फ्री पार्किंग सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

इंजन

नई ऑडी ए6 में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी की पॉवर व 370 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static