महज 6.2 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ेगी Jaguar XJ50

12/4/2018 10:18:08 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने Jaguar XJ की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए इसके स्पेशल एडिशन Jaguar XJ50 को लांच कर दिया है। जगुआर की यह नई कार चार नए रंगों फुजी वाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, लोयर ब्लू और रोजेलो रेड में उपलब्ध होगी। इस शानदार कार में सॉफ्ट-ग्रेन डायमंड कल्टेड सीट्स हैं और इसके सेंटर आर्म रेस्ट पर XJ50 का लोगो दिया गया है। इसमें ऑटोबायॉग्रफी स्टाइल वाले फ्रंट और रियर बंपर्स दिए गए हैं। वहीं कंपनी ने इस कार में पावरफुल इंजन दिया है जो इसे काफी शानदार बना रहे हैं। 

कीमत

कीमत की बात करें तो जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी लग्जरी सिडैन जगुआर एक्सजे50 को 1.11 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया है। वहीं इसके स्टैंडर्ड जगुआर एक्सजे की एक्स शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपए है। 


पावर डिटेल्स 

इसमें 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 360PS का पावर जनरेट करता है।कंपनी का दावा है कि यह कार 6.2 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 

एक्सटीरियर

इस कार में नए 19-इंच के अलॉय वील्ज, क्रोम सराउंड्स के साथ क्रोम रेडिएटर ग्रिल और रियर व साइड वेंट्स पर यूनीक बैजिंग देखने को मिलेंगी। वहीं यूनीक ब्रैंडिंग और XJ50 बैज वाले इल्यूमिनेटिंग ट्रेड प्लेट भी ऐनिवर्सरी एडिशन को अलग बनाते हैं। 

 

Jeevan