Splendor को टक्कर देने के लिए होंडा लाई नई CD 110 Dream DX

7/11/2018 9:42:13 AM

जालंधर- भारत में होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 110cc सीसी की बाइक को लांच किया है। इस नई बाइक का नाम CD110 ड्रीम DX है और कंपनी ने इसे नए स्टाइल में पेश किया है। इस बाइक में आपको नए गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर देखने के मिलेंगे। इसके अलावा नई होंडा CD 110 ड्रीम DX में Tubeless टायर्स, विस्कस एयरफ़िल्टर, मेंटेनेंस फ्री-बैट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह बाइक 4 कलर्स ऑप्शन में आपको मिलेगी। होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के VP, वाई.एस गुलेरिया,ने कहा कि “CD ब्रांड एक बहुत हे भरोसेमंद ब्रांड है, यह ब्रांड 1996 से लाखों लोगों के भरोसे को जीत रहा है और अब 2018 का नया मॉडल ग्राहकों की जरूरतों पर खरा उतरेगा”। माना जा रहा है कि इस नई बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा।

 

कीमत 

कंपनी ने होंडा CD 110 ड्रीम DX की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 48,272 रुपए रखी है। जिससे माना जा रहा है कि यह बाइक लोगों को अपनी और अाकर्षित करने में कामयाब हो सकेगी।

 

 

इंजन

नई होंडा CD110 ड्रीम DX में 109.19cc सिंगल सिलंडर, एयर कूल्ड इंजल लगा है। यह इजन 500rpm पर 8.31bhp की पावर और 5,000rpm पर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

 

 

अन्य फीचर्स 

बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम यूनिट्स लगाई गई हैं। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाइक की टॉप स्पीड 86km/h है। वहीं इस बाइक का वजन 109kg है। 

Punjab Kesari