नए साल पर भारत में WhatsApp से भेजे गए 20 अरब मैसेज: रिपोर्ट

1/5/2018 10:03:50 AM

जालंधर- अाज के समय में व्हाट्सएप्प को बड़ी संख्या में यूज किया जाता है, अांकड़ो के मुताबिक दुनिया भर में एक अरब से ज़्यादा व्हाट्सएप्प यूज़र्स हैं और 20 करोड़ यूज़र के साथ भारत इस एप्प का सबसे बड़ा बाज़ार है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर को कुल 20 अरब से ज़्यादा मैसेज भेजे गए हैं।

 

एक बयान में व्हाट्सएप्प ने कहा कि दुनियाभर में भेजे गए 75 अरब मैसेज में से 13 अरब से ज़्यादा तस्वीरें और 5 अरब वीडियो शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह डाटा 31 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया और यह डाटा 24 घंटो का है।

 

बता दें कि 1 जनवरी को मध्य रात्रि के समय व्हाट्सएप्प के ठप्प पड़ने से कई यूज़र को निराशा हुई। देशभर में व्हाट्सएप्प ने काम करना बंद कर दिया और लोग करीब एक घंटे तक मैसेज भेज तो पा रहे थे, लेकिन ये मैसेज डिलिवर नहीं हो रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static