कार में रखे Samsung Galaxy S8 और S4 में लगी आग, बाल-बाल बची महिला

6/11/2018 6:08:42 PM

गैजेट डेस्कः अमरीका में सैमसंग के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय घटी जब एक महिला अपनी कार ड्राइव कर रही थी और उसके Galaxy S8 और  Galaxy S4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अचानक आग लग गई। इसके तुरन्त बाद महिला ने कार रोकी और वह कार से बाहर निकल गई। इस घटना में महिला की जान बाल-बाल बच गई परन्तु उसकी कार जलकर खाक हो गई। वहीं महिला ने WXYZ वेबसाइट से बातचीत करते हुए महिला का कहना है कि अगर वो हाइवे में ट्रैफिक में फंसी होती और कार से बाहर नहीं निकल पाती तो क्या होता?

कंपनी की प्रतिक्रिया
बताया जा रहा है कि सैमसंग ने घटना की जांच के लिए टीम भेजी है। मामले को लेकर सैमसंग के प्रवक्ता ने कहा, 'हम यूएस में लाखों सैमसंग फोन की गुणवत्ता और सुरक्षा के पीछे खड़े हैं। हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे और जब तक सभी सबूतों की जांच नहीं कर लेते, किसी भी घटना के वास्तविक कारण को निर्धारित करना असंभव है।' 

फायर डिपार्टमेंट का दावा 
इस घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि आग लगने की वजह दोनों सैमसंग स्मार्टफोन हैं। वहीं ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी एस8 किसी भी एयरलाइन फ्लाइट की रिकॉल लिस्ट में नहीं हैं।

इससे पहले भी हुई थी घटना
अापको बता दें कि सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन साल 2016 में आग लगने की वजह से काफी सुर्खियों में रहा। इस फोन में ब्लास्ट होने की शिकायतें दुनियाभर से सामने आ रही थीं। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इसे लेकर यूजर्स से माफी मांगी थी।
 

Punjab Kesari