भारत में लांच हुअा 1MORE का नया हेडफोन, जानें खूबियां

8/4/2018 3:06:52 PM

जालंधर- कैलिफोर्निया बेस्ड ऑडियो कंपनी 1MORE ने भारत में Triple Driver ओवर-ईयर हेडफोन को लांच किया है। ये नया हेडफोन 1.35m लंबा है और ऑक्सीजन-फ्री कॉपर वॉयर से बना हुआ है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस डिवाइस की परफेक्ट ट्यूनिंग के लिए इसे ग्रैमी अवॉर्ड विनर Luca Bignardi के साथ मिलकर बनाया गया है। इस नए हेडफोन की कीमत 19,999 रूपए है और कंपनी इसपर एक साल की वारंटी भी दे रही है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

 

1MORE Triple Driver 

इस हेडफोन की फ्रिक्वेंसी रेंज 20-40000Hz है और इसकी पावर 5 MW है. ये हेडफोन सिरेमिक ट्विटर्स के साथ पेश किए गए हैं जिनका रिस्पॉन्स टाइम काफी तेज है। हेडफोन का स्पीकर इम्पीडेंस 32-ohm का है और सेंसिटिविटी 104dB है. कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर फिनिशिंग देने के लिए इसे स्पेस ग्रेड एलुमिनियम अलॉय से बनाया गया है।

 

 

इसके अलावा इस हेडफोन को सॉफ्ट लेदर हेडबैंड के साथ उतारा गया है। जिसमें सिर और कान को आराम देने के लिए लेदर कुशन वाले ईयर कप्स 45 डिग्री तक रोटेट हो सकते हैं। इसके बूटिक स्पीकर्स में बेस रिफलेक्टर को भी शामिल किया गया है जिससे यूजर्स को म्यूजिक का और बेहतर अनुभव मिलेगा।

 

Jeevan