शुरू हुई 13 अंक वाले मोबाइल नंबर की टेस्टिंग

4/6/2018 5:40:06 PM

जालंधर- टेलीकॉम विभाग ने देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को 13 डिजीट वाला नंबर जारी करने का आदेश दे दिया है, हालांकि फिलहाल यह ट्रायल के तौर पर ही होगा। वहीं यह 13 अंको का नंबर मोबाइल के लिए नहीं है और उनका मोबाइल नंबर 13 नहीं 10 ही अंकों का रहेगा। यह ट्रायल मशीन-टू-मशीन (M2M) कम्युनिकेशन के लिए है।टेलीकॉम विभाग ने एमटूएम नंबर की टेस्टिंग की अनुमति BSNL, एयरटेल, रिलायंस जियो, आइडिया और वोडाफोन को दिया है।

 

वहीं M2M कम्युनिकेशन का इस्तेमाल स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार और कार ट्रैकिंग के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल स्मार्ट होम में भी होता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल स्मार्ट होम में भी होता है। बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी टेलीकॉम लाइसेंस होल्डर्स को M2M सर्विस के लिए 13 अंकों का नंबर जारी कर दिया है।  

Punjab Kesari