भारत में तूफान के दौरान 10000 लोगों ने यूज किया फेसबुक का 'सेफ्टी चेक' फीचर

5/15/2018 6:01:20 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में जबरदस्त तूफान आने के बाद सोमवार को सेफ्टी चेक फीचर शुरु किया है। वहीं फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि भारत में करीब 10 हजार लोगों ने इस ‘सेफ्टी चेक’ फीचर का उपयोग किया है। इस फीचर का उपयोग कर लोगों ने खुद को सुरक्षित करार दिया है। इस सेफ्टी फीचर पर जैसे ही कोई अपने सुरक्षित होने की सूचना देता है यह सूचना उसके सभी फेसबुक फ्रेंड तक पहुंच जाती है और उन्हें पता चल जाता है कि प्राकृतिक आपदा में उनके दोस्त या परिवार वालों को कुछ नहीं हुआ है और वो सुरक्षित हैं।

 

 

फेसबुक के इस फीचर का इस्तेमाल कई देशों में आपदा और आंतकवादी हमले के दौरान किया जा चुका है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली में 53 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद ही फेसबुक ने अपने इस फीचर को भारत में शुरु किया है।

 

बता दें कि फेसबुक अपने इस फीचर को दुनियाभर में जब भी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं तब शुरु कर देती है। जिससे लोगों को एेसी अापदाअो के समय अापने रिश्तेदारो और दोस्तो को अपने सुरक्षित होने की खबर पहुंचाना अासान हो जाता है। 

Punjab Kesari