भारत में लॉन्च हुई Accelero+इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 190 KM रेंज

3/19/2022 5:07:26 PM

ऑटो डेस्क. भारत में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों (खासकर दो पहिया वाहनों) की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी क्रम में NIJ Electric Vehicles ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Accelero+ को लॉन्च कर दिया है। यह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में दो वैरिएंट- लिथियम आयन बैटरी और लीड एसिड बैटरी में पेश की गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 53,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

 

लुक की बात करें तो NIJ Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्टाइलिश डिजाइन में पेश की गई है। इसमें सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में हेडलाइट को लगाया गया है जबकि इसके दोनों ओर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर में 'V' आकर में एलईडी डीआरएल दिया गया है जो इसके लुक को शानदार बनाता है। यह स्कूटर इम्पीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच चार रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें सीट के साथ बैकरेस्ट, ग्रैब रेल, चौड़ा फुट बोर्ड, स्पोर्टी ओआरवीएम, हाइड्रोलिक सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

 

फीचर्स 

NIJ Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी सॉकेट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स गियर, थेफ्ट प्रोटेक्शन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन केवल 86 किलोग्राम है, जिसके वजह से यह बेहतर टॉर्क देने में सक्षम है। स्कूटर में अधिकतम 150 किलोग्राम का भार ले जाया जा सकता है। इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है, वहीं सस्पेंशन के लिए आगे और पीछे हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क लगाया गया है।

 


Accelero+ में तीन राइडिंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इको मोड में इसे फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जबकि सिटी मोड में यह 140 किलोमीटर की रेंज देती है। स्पोर्ट्स मोड में यह स्कूटर हाईवे पर चलाई जा सकती जहां यह 100 किलोमीटर की रेंज देगी।

 

चार्जिंग की बात करें तो, इसके लीड एसिड बैटरी मॉडल को पूरी तरह चार्ज होने में 6-8 घंटों का समय लगता है, जबकि लिथियम बैटरी मॉडल केवल 3-4 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। स्कूटर में बीएलडीसी हाई टॉर्क मोटर लगाया गया है, जो IP6 रेटिंग के साथ आता है और पूरी तरह वाटरप्रूफ है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Recommended News

Related News

static