72 घंटे का बैटरी बैकअप देगा Xiaomi का नया अलार्म क्लॉक स्पीकर

1/3/2020 10:37:35 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपनी प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए नया अलार्म क्लॉक स्पीकर लांच कर दिया है। शाओमी ने ZMI अलार्म क्लॉक स्पीकर को अपनी स्वामित्व वाली कम्पनी Zimi द्वारा लांच किया है। आइए डीटेल में जानते हैं शाओमी के इस नए प्रॉडक्ट के बारे में...

अनोखा डिजाइन

शाओमी ने इस अलार्म क्लॉक स्पीकर के अनोखे डिजाइन को गोल आकार का बनाया है। इसके फ्रंट की ओर फ्लैट ब्लैक डिस्प्ले दी गई है। ब्लैक डिस्प्ले पर प्लेन वाइट कलर के टेक्स्ट काफी प्रीमियम लगते हैं। तस्वीर में इस अलार्म क्लॉक की बॉडी वाइट कलर में दिख रही है, लेकिन कंपनी इसके अन्य कलर ऑप्शन्स भी बाजार में उतारेगी।

कीमत व उपलब्धता

कम्पनी ने ZMI अलार्म क्लॉक स्पीकर को अभी केवल चीन में लांच किया है। इसकी बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 100 युआन (करीब 1,020 रुपये) हो सकती है।

फीचर्स

  1. ZMI अलार्म क्लॉक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 5.0 टेक्नॉलजी की सपोर्ट मिलेगी।
  2. क्लॉक की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 72 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
  3. यह क्लॉक स्पीकर 30 अलग-अलग अलार्म को प्रोग्राम कर सकता है जिन्हें एक क्लिक से सेट कर पाना संभव है।

Hitesh