कम बिजली का उपयोग कर बेहतर कूलिंग देगा शाओमी का एयर कंडीशनर

1/16/2020 10:48:38 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने मंगलवार को नया स्मार्ट एयर कंडिशनर लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। ऑफिशल लिस्टिंग के मुताबिक, शाओमी Smartmi Air Conditioner A को दो वेरिएंट्स 1 टन और 1.5 टन कैपिसिटी के साथ लाया गया है। जिनमें से 1 टन वाले वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,500 रुपये) और दूसरे 1.5 टन कैपिसिटी वाले वेरिएंट की कीमत 699 युआन (करीब 27,500 रुपये) रखी गई है।

  • इनकी सबसे बड़ी खसियत है कि इन्हें एनर्जी-एफिशिएंट बनाया गया है। चीन में लॉन्च शाओमी के इस प्रॉडक्ट को एनर्जी एफिसिएंसी (ऊर्जी की बचत से जुड़ी) 1 लेवल कैटिगरी में रखा गया है और ऐसा नए DC फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन मोटर की वजह से संभव हो पाया है।

PunjabKesari

वॉइस कमांड्स से कंट्रोल होगा शाओमी का AC

शाओमी का एयर कंडिशनर AI तकनीक की मदद से यूजर से मिलने वाली वॉइस कमांड्स को भी सपॉर्ट करता है। यानी इसके जरिए टेंपरेचर बदलने से लेकर AC को ऑन या ऑफ करने तक के काम केवल वॉइस कमांड्स के जरिए ही किए जा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static