शाओमी लाई खास चार्जर, स्मार्टफोन ही नहीं लैपटॉप को भी कर देगा चार्ज

2/8/2020 11:37:29 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने एक ऐसा अनोखा चार्जर पेश कर दिया है जो स्मार्टफोन को चार्ज करने के अलावा लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है। यह एक 65W यूनिवर्सल Type-C चार्जर है जोकि कई तरह की डिवाइसिस को सपोर्ट करता है, यानी इससे स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप, टैबलेट्स, निटेंडो स्विच और USB टाइप-C को सपॉर्ट करने वाली अन्य गेमिंग डिवाइसिस को भी चार्ज किया जा सकता है। इसे फिलहाल चीन में ऑफिशल Mi स्टोर पर उपलब्ध किया गया है और इसकी कीमत 129 युआन (करीब 1,300 रुपये) है।

PunjabKesari

MacBook Pro को कर देगा 1 घंटा 50 मिनट में चार्ज

शाओमी ने बताया है कि 65W यूनिवर्सल Type-C चार्जर अपने पिछले ऑफरिंग के मुकाबले 27 फीसदी छोटा है। शाओमी के इस खास चार्जर से एप्पल का 13 इंच MacBook Pro करीब 1 घंटे और 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है, जबकि 15.6 इंच डिस्प्ले वाली शाओमी नोटबुक 2 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static