बनाया गया सबसे छोटा Android PC, साइज च्यूइंग गम के पैकेट जितना

12/29/2019 12:53:09 PM

गैजेट डैस्क: टैक्नोलॉजी के अडवांस होने से अब गैजेट्स काफी छोटे आकार के आने लगे हैं। चीनी कम्पनी B2GO ने सबसे छोटा Android PC तैयार कर दिया है जिसका आकार च्यूइंग गम के पैक जितना है। X96s एंड्रॉयड PC एक वायरलैस एंट्री लेवल टीवी स्टिक है जो आम टीवी और मॉनीटर को स्मार्ट बना देगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका वजन सिर्फ 13 ग्राम है।

कितनी है कीमत

अगर बात इस डिवाइस की कीमत की करें तो इसके 2जीबी रैम+16जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,600 रुपये और 4जीबी रैम+32जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,899 रुपये है। इसे गिरबेस्ट वैबसाइट पर उपलब्ध किया गया है, लेकिन भारत में डिलीवरी के लिए यूजर को अलग से 985 रुपये चुकानें होंगे।

आकार छोटा लेकिन पावरफुल है ये डॉन्गल

  • इसमें क्वॉड-कोर Amlogic S905Y2 CPU व ग्राफिक्स के लिए Mali-G31 GPU दिया गया है।
  • यह डॉन्गल एंड्रॉयड 8.1 टीवी ओएस पर काम करेगी और इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटुथ वर्जन 4.2 की सपोर्ट मौजूद है।
  • माइक्रो SD कार्ड के जरिए इसकी मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
  • मॉनिटर और टीवी के साथ कनेक्ट करने के लिए इसमें फुल साइज USB पोर्ट मौजूद है।
  • यह 4K अस्ट्रा-एचडी रेजॉलूशन में कॉन्टेंट ऑफर करती है।
  • दमदार साउंड के लिए इसमें 5.1 सराउंड साउंट आउटपुट दी गई है।
  • इस टीवी स्टिक की मदद से आप 3D गेमिंग और वीडियो का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static