शाओमी और वनप्लस के बाद अब ओप्पो लाएगी अपना SMART TV

1/1/2020 1:46:30 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस और शाओमी के बाद अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो भी अपने स्मार्ट टीवी को लांच करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम OPPO TV हो सकता है। बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है इसी वजह से स्मार्टफोन ब्रांड्स ने इस सैक्टर में एंट्री की है।

भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे शाओमी के TV

इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक स्मार्ट टीवी मार्किट में शाओमी कम्पनी का 33 फीसदी हिस्सा है। वहीं 14 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर सैमसंग इंडिया और 13 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर LG है।

Hitesh