6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 का 5G वेरिएंट

12/26/2019 1:46:26 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग जल्द अपनी गैलेक्सी टैब S6 का 5G वेरिएंट लांच करने वाली है। कम्पनी ने आधिकारिक साइट पर इसे SM-T866N मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया है। इस टैब में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी और इसकी कीमत 59,900 रुपये रखे जाने की जानकारी है। हालांकि, सैमसंग ने अब तक गैलेक्सी टैब S6 के 5G वेरिएंट की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Samsung Galaxy Tab S6 में क्या मिलेगा खास

  1. इस टैब में 10.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 2560x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी।
  2. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसैसर दिया जाएगा।
  3. एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टैब काम करेगा।
  4. यह दुनिया का पहला टैबलेट होगा जिसमें HDR 10 Plus फीचर की सपोर्ट मिलेगी।

मिल सकता है ड्यूल कैमरा सैटअप

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 के 5G वेरिएंट में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सैकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। रियर कैमरे में वाइड एंगल की सपोर्ट भी मिलेगी। इसके अलागा सैल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कनैक्टिविटी और बैटरी

इस टैब में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी VoLTE, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं बैटरी की बात की जाए तो 7,040 एमएएच की बैटरी इसमें मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगी।

Hitesh