PUMA ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, जानें क्या मिलेगा खास

2/2/2020 10:45:43 AM

गैजेट डैस्क: स्मार्टवॉच का क्रेज़ पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी बात पर ध्यान देते हुए PUMA ने Fossil कम्पनी के साथ पार्टनरशिप के तहत अपनी पहली PT9100 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 19,995 रुपये रखी गई है और इसे ग्राहक ब्लैक, वाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में puma.com और PUMA के रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकेंगे। डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच ऐल्युमिनियम केसिंग व टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है और काफी प्रीमियम लगती है।

PUMA स्मार्टवॉच के फीचर्स

1.स्मार्टवॉच में 1.19 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है।

2. 4GB स्टोरेज और 512MB रैम वाली इस स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर मिलेगा।

3.स्मार्टवॉच गूगल वियर ओएस के साथ आती है।

4.स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 24 घंटों तक का बैकअप देगी । यह 50 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज हो जाती है।

हैल्थ और ऐक्टिविटी मॉनिटर फीचर

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटुथ, वाई-फाई, अक्सेलरोमीटर, ऐक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Hitesh