गूगल ने भारत में लांच किया नया स्मार्ट स्पीकर, इतनी रखी गई कीमत

11/25/2019 4:35:25 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने लेटैस्ट स्मार्ट स्पीकर Nest Mini को आखिरकार भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी गई है और इसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह बेहतर साउंड आउटपुट देता है व गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है।

 

डिजाइन में किया गया बदलाव

आपको बता दें कि गूगल Nest Mini स्पीकर दो साल पुराने गूगल Home Mini स्पीकर का सक्सेसर मॉडल है। इसी लिए Nest Mini स्पीकर के डिजाइन और स्पैसिफिकेशन्स में कुछ बदलाव देखने को मिला है।

PunjabKesari

स्मार्ट स्पीकर को लेकर गूगल का दावा

गूगल ने दावा करते हुए कहा है कि Nest Mini स्मार्ट स्पीकर में एक डेडिकेटेड मशीन लर्निंग चिप दी गई है और यह साउंड के मामले में काफी बेहतर परफॉर्म करता है। इसे आसानी से कहीं भी टांगने के लिए इसमें एक हुक भी शामिल की गई है।

PunjabKesari

ऐमजॉन इको डॉट को देगा कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में गूगल Nest Mini का मुकाबला ऐमजॉन के इको डॉट (थर्ड जेनरेशन) से होगा जोकि एलैक्सा वॉइस असिस्टेंट और स्मार्ट कनैक्टिविटी के लिए ऐमजॉन के इकोसिस्टम पर काम करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static