Motorola ने एक साथ भारत में लॉन्च किए चार नए SMART TV, जानिए कीमत

10/10/2020 10:54:47 AM

गैजेट डैस्क: Motorola ने भारत में एक साथ 4 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच स्कीन साइज़ वाले टीवी मौजूद हैं। आपको बता दें कि 32 इंच स्क्रीन वाला टीवी HD रेडी है, जबकि 40 इंच स्क्रीन साइज़ वाला टीवी फुल HD है। इन दोनों के अलावा 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी 4K रेजॉलूशन को सपोर्ट करते हैं।

कीमत

  • Motorola के नए 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी मॉडल को भारत में 40,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • Motorola Revou सीरीज़ का अगला टीवी 43 इंच का अल्ट्रा एचडी मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है।
  • Motorola ZX2 सीरीज़ एक अफोर्डेबल रेंज वाले स्मार्ट टीवी है। इस सीरीज़ के तहत ZX2 HD Ready TV 13,999 रुपये में आएगी और 40 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 19,999 रुपये है।

इन सभी स्मार्ट टीवी की बिक्री 15 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।

PunjabKesari

कुछ चुनिंदा फीचर्स

मोटोरोला के सभी टीवी एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला ZX2 रेंज को 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है, वहीं मोटोरोला की प्रीमियम Revou सीरीज़ के 55 इंच और 43 इंच वाले दोनों स्मार्ट टीवी 32GB इंटर्नल स्टोरेज और 40 इंच व 32 इंच वाले अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी 16GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाए गए हैं।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स

मोटोरोला ने इन सभी टीवी में डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी स्टूडियो साउंड, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 की सपोर्ट दी है। 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स लगे हैं जोकि कंबाइन में 50W की साउंड आउटपुट देते हैं।  जबकि 43 इंच में दो स्पीकर्स के साथ 24W की साउंड आउटपुट मिलती है। मोटोरोला ZX2 रेंज की बात करें तो इनमें दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 40W की साउंड आउटपुट मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static