Lenovo ने भारत में लॉन्च किया M10 टैबलेट, 12 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप

1/25/2020 6:02:18 PM

गैजेट डैस्क: चीन की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी Lenovo ने भारत में अपना नया M10 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। कम्पनी का दावा है कि यह टैबलेट एक बार फुल चार्ज होकर 12 घंटों का बैटरी बैकअप देगा। इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए ही खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

Lenovo M10 टैबलेट के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 10.1 इंच की फुल HD
प्रोसैसर 1.8GHz का क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450
रैम 3 जीबी
रोम 32 जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज microSD कार्ड से 128 जीबी तक
रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई9.0
बैटरी 7000mAh
कनैक्टिविटी WiFi, 4जी, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस, 3.5एमएम का हैडफोन जैक और microUSB की सपोर्ट

 

-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static