फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक के साथ भारत में लॉन्च हुआ स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा

11/14/2019 12:01:11 PM

गैजेट डैस्क: इंटैलीजेंट इमेजिंग टैक्नोलॉजी मुहैया करवाने वाली कम्पनी ब्लूरैम्स ने भारत में अपना पहले स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा ब्लूरैम्स डोम प्रो पेश कर दिया है। इस कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है कि यह फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक को सपोर्ट करता है यानी यह अपने मालिक व घर के अन्य सदस्यों की पहचान कर सकता है। इस फीचर के जरिए आप उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों का डाटाबेस बना सकते हैं जो अक्सर आपके घर पर आते-जाते रहते हैं। कीमत की बात की जाए तो ब्लूरैम्स डोम प्रो की कीमत 4,999 रुपए है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से की जा रही है।

ब्लूरैम्स डोम प्रो के फीचर्स

  • ब्लूरैम्स डोम प्रो सिक्योरिटी कैमरे में बिल्ट-इन ब्लूटूथ चिप लगी है जिसके जरिए इस कैमरे को एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कनैक्ट किया जा सकता है।  
  • इस कैमरे से की जा रही रिकार्डिंग को कम्पनी द्वारा तैयार की गई खास एप्प के जरिए देखा जा सकता है। 
  • इसमें टू-वे ऑडियो फीचर मौजूद है यानी आप फोन में मौजूद एप्प से कैमरे के जरिए बात भी कर सकते हैं।
  • यह कैमरा मोशन डिटेक्शन और नाइट मोड को भी स्पोर्ट करता है। 
  • ब्लूरैम्स डोम प्रो कैमरा रात के वक्त 8 IR- LED’s के साथ 8 मीटर तक की दूरी को कवर करता है, ये IR—LED कम रोशनी के दौरान अपने आप ऑन हो जाती हैं जिससे अंधेरे में भी किसी को आसानी से कैमरे में देखा जा सके।
  • यह सिक्योरिटी कैमरा एलैक्सा और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। 
  • ब्लूरैम्स डोम प्रो के साथ 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट व आजीवन 24 घंटे की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। 
  • इसमें सायरन अलार्म भी मौजूद है जो किसी अनजान के घर में घुसने पर अपने आप बजने लगता है। 

Hitesh