अमेरिकी कंपनी Avita ने भारत में लॉन्च किया नया किफायती लैपटॉप, कीमत 18 हजार रुपये से भी कम

10/28/2020 2:04:11 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी कंपनी Avita ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Avita Essential लैपटॉप को 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इसमें इंटेल का Celeron N4000 प्रोसेसर लगा है। इस लैपटॉप को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह छह घंटों का बैटरी बैकअप देता है। यह लैपटॉप तीन कलर वेरियंट, कंक्रीट ग्रे, मैट ब्लैक और मैट व्हाइट में मिलेगा।

Avita Essential लैपटॉप की कीमत 17,990 रुपये है और इसे जल्द ही अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। अगर आप चाहें तो इसे 706 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। इस लैपटॉप को दो साल की वारंटी के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

Avita Essential की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14 इंच की FHD (एंटी ग्लेयर)

प्रोसैसर

इंटेल सेलेरॉन N4000

रैम

4GB

SSD

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

ग्राफिक्स

इंटेल UHD ग्राफिक्स 600

बैटरी बैकअप

6 घंटे के बैकअप का दावा

वजन

1.37 किलोग्राम

कनैक्टिविटी

ब्लूटूथ 4.0, एक HDMI पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक टाइप-ए स्लॉट, कार्ड रिडर और हेडफोन जैक 

Hitesh