एप्पल ने शुरू किया iPad Air के लिए फ्री रिपेयरिंग प्रोग्राम

3/11/2020 2:58:12 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 2019 मॉडल आईपैड एयर के लिए फ्री रिपेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया है। आपको बता दें कि 2019 में बने कुछ थर्ड जनरेशन आईपैड एयर मॉडल्स में स्क्रीन के ब्लैंक होने की समस्या समने आई थी, जिसे लेकर कुछ यूजर्स ने शिकायतें भी की थीं।

  • रिपोर्ट के मुताबिक जिन आईपैड एयर 2019 मॉडल में यह समस्या आई है उन्हें मार्च 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच तैयार किया गया था। इसी बात पर ध्यान देते हुए एप्पल ने अब फ्री रिपयेरिंग प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत समस्या वाले सभी आईपैड एयर को एप्पल के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर फ्री में रिपेयर किया जाएगा।

आपको बता दें कि एप्पल ने आईपैड एयर 2019 और आईपैड मिनी 2019 को पिछले साल लॉन्च किया था। 10.5 इंच की डिस्प्ले, 64 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मॉडल को लोगों ने काफी सराहा भी था। इसके शुरूआती मॉडल की कीमत 44,900 रुपये है और Wifi + सेलुलर मॉडल की कीमत 55,900 रुपये है। इतने महंगें प्रोडक्ट में समस्या आने पर लोगों में गुस्सा आना स्वाभाविक है ऐसे में कम्पनी को भी जल्द इन समस्याओं को सुलझाने की सख्त जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static