लम्बे इंतजार के बाद एप्पल ने भारत में लॉन्च किया अपना स्मार्ट स्पीकर

1/29/2020 2:11:49 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने आखिरकार दो साल के इंतजार के बाद भारत में अपने ‘Apple Homepod’ स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को वर्ष 2017 में बाजार में उतारा गया था।

  • एप्पल होमपॉड का लाइव पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शो हो गया है, हालांकि कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की बिक्री को लेकर ज्यादा जानकारी साझी नहीं की है। इस डिवाइस की भारत में कीमत 19,900 रुपये है।

PunjabKesari

स्पीकर के कुछ चुनिंदा फीचर्स

एप्पल होमपॉड को बेहतर साउंड क्वालिटी देने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इसमें वूफर्स के साथ डीप बास का फीचर भी मिलेगा। इस डिवाइस में छह माइक्रोफोन की सपोर्ट मौजूद है, जिसके जरिए यूजर आसानी से दूर से भी बोल कर कमांड दे सकेगा। यह स्मार्ट स्पीकर ग्राहकों को व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा।

सिरी की मिली सपोर्ट

इस स्मार्ट स्पीकर में सिरी वॉइस असिस्टेंट की सपोर्ट मिलेगी। एप्पल का यह स्मार्ट स्पीकर भारतीय बाजार में एलेक्सा एनेबल्ड स्मार्ट स्पीकर्स को कड़ी टक्कर देगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static