ZTE ने लांच किया Spro 2 टच स्क्रीन प्रोजेक्टर

6/12/2016 1:11:37 PM

जालंधर : चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट कंपनी ZTE ने अपने नए ZTE Spro 2 प्रोजेक्टर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर लांच कर दिया है जिसकी कीमत $499 (करीब 33,415 रुपए) रखी गई है।

इस एंड्रॉयड पावर्ड 2-इन-1 प्रोजेक्टर में Wi-Fi हॉटस्पॉट की फैसिलिटी दी जा रही है जिससे आप इसके साथ 10 डिवाइसिस को कनेक्ट कर क्लाउड पर फाइल्स को सेव और रिटरीव कर सकते हैं। यह प्रोजेक्टर HD 720 पिक्सल रेसोलुशन पर 120 इंच की स्क्रीन को शो करता है। इस डिवाइस में 5- इंच की टच स्क्रीन मौजूद है जो इसे चलाने में मदद करती है, साथ ही इसमें 6300 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है ताकि आप इसे आसानी से बिना पावर कोर्ड के कहीं भी रख कर चला सकें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static