Zeiss बनाएगी iPhone के लिए हाई-क्वालिटी एक्सटर्नल लेन्सेस

1/13/2016 5:51:31 PM

जालंधर: Zeiss एक जर्मन मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो ऑप्टिकल सिस्टम्स के लिए जानी जाती है और यह मोबाइल कैमरो में भी तेजी से नाम बनाने वाली कंपनीयों में से एक रही है ने अब फैशन को ध्यान में रखते हुए आइ फोन के लिए एक्सटर्नल हाई-क्वालिटी लेन्सेस बनाने जा रही है।

कंपनी का कहना है कि इन एक्सटर्नल लेन्सेस से आइ फोन के यूज़र्स को टेलीफ़ोटो, वाइड-एंगल और ज़ूमेंब्ल मैक्रो ऑप्शन मिलेंगी और इससे प्रोफेशनल कैमरे जितनी पिक्चर क्लैरिटी को कैप्चर किया जाएगा। Zeiss पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो इस तरह के कैमरा लेन्सेस बनाएगी लेकिन हम इतना ज़रूर कह सकते है कि इस कंपनी के बनाए हुए आइ फोन कैमरा लेन्सेस यूज़र्स को काफी पसंद आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में यह कंपनी आइ फोन के साथ-साथ अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी लेन्सेस बनाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static