घर को सिनेमा हॉल बना देगा यह स्पीकर सिस्टम

8/9/2016 11:06:53 AM

जालंधर - भारत की आईटी पेरिफेरल्स कंपनी Zebronics ने नए 5.1 Shark Tower Speakers लांच किए हैं जिनकी कीमत 21,211 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे बिक्री के लिए सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। खास बात यह है कि इन स्पीकप्स को कंपनी ने स्लीक और स्लिम डिजाईन दिया है जो LED डिस्प्ले के साथ कलर चेंजिंग लाइट इफेक्ट देगा। इन लाइट्स को आप ऑटो और मैनुअली भी सेटस कर सकते हैं। 

इनमें 3.8cms साइज के ट्वीटर लगे हैं जो 7.6cms ड्राइवर्स की मदद से बेहतर साऊंड अाऊटपुट देते हैं। इसमें 20.3cms साइज का वूफर भी लगा है जो बॉस के साथ एक्स्ट्राऑर्डिनरी साउंड एक्सपीरियंस देगा। इन 5.1 चैनल स्पीकर्स को आप PC, TV, MP3 प्लेयर और DVD प्लेयर के साथ आसानी से कनेक्ट कर यूज कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static