Auto Expo 2016: यामाहा ने पेश किया सिग्नस रे जेड आर स्कूटर
2/3/2016 3:40:29 PM

जालंधर: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज ऑटो एक्सपो में अपने नए स्कूटर सिग्नस रे जेडआर का अनावरण किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो ने इसे यहां प्रदर्शित करते हुए बताया कि एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक 113 सीसी ब्लू कोर इंजन वाले इस स्कूटर में डिस्कब्रेक और सीट के नीचे 21 लीटर स्टोरेज है।
वजन की बात की जाए तो इसका वजन 103 किलोग्राम है जिसमें 21 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज वॉल्यूम दिया जाएगा और इसे दो रंगों में पेश किया जायेगा। इसके डिज़ाइन को आप उपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।