अनोखे स्टाइल में यामाहा ने पेश किया 04Gen स्कूटर
4/9/2016 2:10:29 PM

जालंधर: आटोमोबाइल मार्किट में कई तरह के वाहन मौजूद हैं और हर एक की अपनी ही ख़ासियत है। टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डिज़ायनिंग में भी कुछ वाहनों की दिख बिल्कुल अनोखी है। अलग तरह के डिज़ाइन की तरफ ध्यान देते हुए जापान की आटो कंपनी यामाहा ने पहले वियतनाम मोटरसाइकिल शो 2016 में अपने 04 जैन स्कूटर को प्रदर्शित किया है। यह मोटर शो 7 अप्रैल से 10 अप्रैल तक हो चीं मिन्ह शहर में आयोजित किया जा रहा है।
यमाहा के इस कांसेप्ट स्कूटर ने कई लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया है।इस शो में अलग तरह क डिज़ाइन वाला यह स्कूटर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना क्योंकि इस स्कूटर की ख़ासियत इस के पंख हैं। Yamaha 04Gen स्कूटर का डिजाइन रन-वे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इसकी वजह से इसका लुक खूबसूरत डायनमिक स्टाइल वाला हैं। जहां आम स्कूटर्स में फ्रेम को स्कूटर के बाहरी पार्ट्स छिपा लेते हैं, इस स्कूटर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके फ्रेम को सेमी-ट्रांसपेरेंट बाहरी पार्ट्स के जरिए देखा जा सकता है।
यामाहा का यह रिफाइंड डायनमिज्म तकनीक पर आधारित कंसेप्ट स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदरूनी और बाहरी ढांचे के कलर कॉम्बिनेशन को लेकर काफी सतर्कता बरती गई है और यह दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है। कंपनी ने इस रिफाइंड डायनमिज्म तकनीक को 2013 में इजाद किया था और कंपनी लगातार इस पर काम कर रही है।