यामाहा इस दिवाली पर लांच करेगी यह दमदार बाइक
8/26/2016 11:21:09 AM

जालंधर - जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा इस दिवाली पर नई MT-03 बाइक लांच करने वाली है। आपको बता दें कि यह बाइक कंपनी की मौजूदा बाइक R3 का नेकेड वर्शन है। यह बाइक 2.75 रुपए कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इंजन -
Yamaha MT-03 में कंपनी ने 321cc लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है जो 41.4bhp की पावर और 29.6Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस बनाया गया है।
इस बाइक की खासियतें -
बाइक के रियर में 140 सेक्शन टायर और फ्रंट में 110 सेक्शन टायर लगे हैं और टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ रियर में मोनोशॉक भी लगा है। इस बाइक में कंपनी Michelins और Pirellis की बजाए MRF के टायर देगी ताकि इसकी कीमत कम की जा सके।