स्मार्टफोन चार्ज करेगा दुनिया का सबसे छोटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट
3/14/2016 2:11:44 PM
जालंधर: करीब दो साल पहले Enomad कंपनी ने मोबाइल फोन्स के लिए एक ऐसा चार्जिंग स्टेशन बनाने की बात की थी जो टरबाइन को नदी के बहाव से मूव करवा कर बिजली का उत्पादन कर सके। इस कंपनी ने हाल ही में एक ऐसी थरमस के साइज़ जितनी डिवाइस विकसित की है जो बहते पानी की मदद से चार्ज होकर किसी भी जगह पर स्मार्टफोन को बैकप देने के लिए तैयार रहेगी।
इस डिवाइस को बुलेट जैसी शेप दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए आपको इसे कहीं भी बहते पानी के सामने रखना होगा जिससे यह चार्ज होना शुरू हो जाएगा। इसकी इंटरनल टरबाइन के साथ 5200 mAh की बैटरी अटैच की गई है जो सामान्य रूप से बहते पानी की धारा में 2 घंटो में पूरी चार्ज हो जाएगी। चार्ज होने के बाद इसके रोटर सेक्शन को अलग करने से USB चार्जिंग पोर्ट्स शो होने लगेंगे जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसकी 5200 mAh की बैटरी iPhone 6 को दो बार 0 से 100 प्रतिशत तक पूरा चार्ज करने की क्षमता रखती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस डिवाइस को जुलाई के महीने तक करीब-करीब US$180 में बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी।