यह है दुनिया का सबसे छोटा और सस्ता 360 डिग्री कैमरा
7/17/2016 2:16:58 PM
जालंधर - वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में 360 डिग्री वीडियो कैप्चर करने वाले कैमरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस बात पर ध्यान देते हुए Nico ने 360 कैमरा पेश किया है जो अब तक का सबसे अफोर्डेबल 360 डिग्री कैमरा है।
कैमरा फीचर -
कैमरे में ड्यूल 16MP एसफेरिकल लेंस लगा है जो 360 डिग्री पर स्टिल तस्वीरों को कैप्चर करता है। इसे वाटरप्रूफ बनाया है ताकि एडवेंचर के दौरान इसे आसानी से यूज किया जा सके। यह कैमरा 5G, WiFi और ब्लूटूथ स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है जिससे आप इसे बिना पीसी से कनेक्ट किए भी वीडियो को वेब पर शेयर कर सकते हैं।
इस स्क्वायर कैमरे में 1400mAh क्षमता वाली बैटरी लगी है, जो लम्बे समय तक वीडियो कैप्चर करने में मदद करती है। यह कैमरा 2560 x 1440 पिक्सेल रेसोलुशन की वीडियो 30 फ्रेम्स पर सेकंड के हिसाब से रिकार्ड करता है। कैमरे की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है। उम्मीद की जा रही है कि इस कैमरे को अक्टूबर 2016 तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत $199 (करीब 13,352 रुपए) होगी।

