दुनिया का पहला स्नूज़ प्रूफ़ अलार्म फुट मैट

1/11/2016 3:18:00 PM

जालंधर: अगर आपके फोन का स्नूज़ बटन आपको उठने नहीं दे रहा और आप चाहते है कि किसी भी तरह समय पर उठा जाए तो आपके लिए एक ऐसा फुट मैट बनाया गया है जिसके उपर खड़े होने से ही इसके अलार्म को बंद किया जा सकता है।

इसके आकार की बात की जाए तो इसे (40 x 60 cm) साइज का बनाया गया, जिसके अंदर टच सेंसर और उपर ब्राइट LED डिस्प्ले दी गई। स्नूज़िंग प्रूफ़ तकनीक के तहत इसके उपर तीन सेकंड खड़े होने से ही इसे बंद किया जा सकेगा, इसकी इस समय सीमा को इसलिए तय किया गया है ताकि इसके उपर खड़ा वयक्त नींद से पूरी तरह जाग जाए।

कंपनी ने इसका नाम Ruggie रखा है। इसमे एक USB पोर्ट लगाया गया जिससे यूज़र अपने कंप्यूटर की मदद से अलार्म को सैट कर सकते है, कस्टम साउंड्स को इसमे एड किया जा चुका है जो तीन AA बैटरीज़ की मदद से इनबिल्ट स्पीकर्स पर सुनी जा सकती है। कंपनी का कहना है कि Ruggie को सितंबर के महीने तक ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static