यह है दुनिया की पहली खुशबू से जगाने वाली क्लॉक (देखें वीडियो)

1/5/2016 3:56:23 PM

जालंधर: क्या आप भी अलार्म बजने के बावजूद बिस्तर को नहीं छोड़ना चाहते चाहे वह अलार्म आपका पसंदीदा गाना ही क्यो ना हो, इस बात पर ध्यान देते हुए नए कांसेप्ट के तहत सेंसर वेक कंपनी ने एक ऐसी नई क्लॉक बनाई है जो सुबह होने पर अच्छी फ्रेगरेंस से आपको जगाती है।

खास बात यह है कि इस क्लॉक के लिए कई तरह की सेंन्ट कार्ट्रिज्स उपलब्ध की जाएंगी, जो मिनट, कॉफ़ी, कैंडी और पैसो की खुशबू देंगी। इसके डेवलपर का कहना है कि इससे आप अच्छे तरीके से जागने के साथ एक अलग अनुभव का आनंद ले सकेंगे और निराशा को दूर करते हुए एक नए दिन की शुरूआत कर सकेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static