Volvo XC90 का नया वेरिएंट जल्द होगा भारत में लांच, ये होंगी खूबियां

7/18/2016 2:08:23 PM

जालंधर - स्वीडन कार निर्माता कंपनी वोल्वो जल्द ही XC90 का T8 वेरिएंट भारत में लांच करेगी। इस एसयूवी को रिसर्च और डिवेल्पमेंट के मकसद से पहले ही भारत में इंपोर्ट किया जा चुका है। 

कार एंड बाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोल्वो की यह ताकतवर T8 XC90 एसयूवी मौजूदा कार से काफी लग्जीरियस होगी। इस एसयूवी में से मिडिल रो की सीटें और पिछली सीटें हटा दी गई हैं। उनकी जगह पर 2 ऐसी सीटें लगाई गई हैं जिन्हें मनमुताबिक आराम से एडजस्ट किया जा सकता है। ये सीटें इलेक्ट्रॉनिकली अडजस्ट होती हैं और इनमें कम्फर्ट के लिए मसाज की फैलिलिटी भी दी गई है। यह फीचर लॉन्ग ड्राइव के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

वोल्वो ने नए मॉडल में सीटों के बीच पॉप अप टचस्क्रीन डिस्प्ले दी है, इसमें क्रिस्टल ग्लासेज और फ्लूट होल्डर्स के साथ रेफिजरेटर भी मौजूद है। इस कार में 2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो सुपरचार्च्‍ड होने के साथ-साथ टर्बोचार्ज्‍ड भी है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। यह इंजन 402बीएचपी की ताकत और 640 न्‍यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एक्सीलेंट एडिशन टी8 वेरिएंट की भारत में कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static