इस हफ्ते होगा दुनिया का पहला Virtual Reality आप्रेशन

4/13/2016 4:24:50 PM

जालंधर: इस हफ्ते दुनिया का पहला ऐसा ऑपरेशन होने जा रहा है जिस को वर्चुअल रिएलिटी के साथ देखा जा सकेगा। इसके साथ पूरी दुनिया में मैडीकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सीखने में मदद मिलेगी। इसको पॉसिब्ल करने के लिए दो 360 डिगरी कैमरों की मदद के साथ यह सब रिकार्ड किया जाएगा। 

यह आपरेशन बारथस हैल्थ स्टाफ की तरफ से किया जाएगा और इसके साथ मैटीविज़न नाम की एप के साथ पार्टनरशिप कर कर इस को दिखाया जाएगा। रोइल लंदन हॉस्पिटल के डाक्टर डॉ. शफी अहमद ने बताया कि इत 70 साला बुज़ुर्ग जिस को कोलन कैंसर है, उस का आपरेशन ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेगा। 
 
यह स्ट्रीम 14 अप्रैल दोपहर 1 बजे अवेलेबल होगी, जिस को आई. ओ. एस. और एंड्रायड के लिए डाउनलोड कर सकते हो। इस को वी. आर. गेयर में देखने के लिए आपको ओक्यूलस स्टोर में VRinOR सर्च करना होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static