बच्चों को वीडियो गेम्स खेलने से रोकते हैं तो पढ़ें यह खबर

8/12/2016 5:27:01 PM

पढ़ाई में तेज होना है तो खेलें वीडियो गेम्स!

जालंधर :
अकसर माता-पिता बच्चों को वीडियो गेमज खेलने से रोकते हैं लेकिन शायद आप गलत हो सकते हैं। इंटरनेशनल जरनल आॅफ कम्यूनिकेशन में प्रकाशित एक शोध में नौजवान गेमर्ज की गणित, रीडिंग और विज्ञान में परफॉरमैंस बेहतर पाई गई है। एलबरटो पोसो जोकि रॉयल इंस्टीट्यूट आॅफ टैकनॉलॉजी में प्रोफेसर हैं, का कहना है कि जब हम कोई गेम खेलते हैं तो उसके साथ पजल्ज खेलते हुए नए लैवलज से कई मैथामैटिक्स की इकवेशन्स साल्व करते हैं जिससे हमारे सकिल्ज डिवैल्प होते हैं।

एलबरटो ने 12,000 आस्ट्रेलिया के 15 वर्ष के नौजवानों की परफॉरमेंस को टैस्ट किया। इसमें जो नौजवान गेमर्ज थे उनकी परफॉरमैंस दूसरों से बेहतर पाई गई और इस टैस्ट को आबजर्व करने वालों का मानना था कि जो टीनएजर ज्यादा से ज्यादा पजल्ज गेमज या स्टैटरजी गैम्ज खेलते हैं वह पढ़ाई में भी बढ़िया परफॉरमैंस देते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static