टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह 3D कैमरा (देखें वीडियो)

5/11/2016 5:54:36 PM

जालंधर: आज तक आपने 3D वीडियो कैमरों के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको Vairdo कंपनी द्वारा बनाए गए Eyse एक्शन कैम के बारे में बताने जा रहें हैं जो हाई-डेफिनिशन 3D वीडियो को बनाकर लाइव-स्ट्रीमिंग करने में सक्षम है। इसका मतलब यह है कि जब इस कैमरे को साथ लेकर आप स्कीइंग और अन्य गतिविधियों को करेंगे तो यह आपकी लाइव फुटेज को स्मार्टफोन द्वारा VR हैंडसेट पर पेश करेगा।

GPS से लैस इस कैमरे को शॉक-एब्सॉरबेन्ट और वाटरप्रूफ तकनीक से बनाया गया है। इसमें दो 5 मेगापिक्सेल लेंस मौजूद हैं जो 3D वीडियो को कैप्चर करते हैं जिसे Wi-Fi की मदद से स्मार्टफोन पर भेजा जाता है। टू-वे ऑडियो फीचर के साथ यह ऑडियो की भी लाइव स्ट्रीमिंग करता है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें दो 1,200-mAh की रिमूवेबल ली-आयन बैटरीज दी गई है जो इसे दो घंटों का बैटरी बैकअप देंगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे कुछ ही समय में $699 (46,560 रुपए) कीमत में लांच किया जाएगा। इस 3D कैमरे की डेमो वीडियो को आप उपर देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static