अमरीका बनाएगा सबसे तेज चलने वाला सुपरकंप्यूटर

1/12/2016 3:37:41 PM

जालंधर: सुपरकंप्यूटर की बात की जाए तो इसे लेकर वैज्ञानिक 2012 से रिसर्च करने में लगे हुए हैं जो इसके पूरा होते ही दुनिया का सबसे फास्टेस्ट कंप्यूटर बनाना चाहते है।

हाल ही में इन्होंने अपनी रिसर्च को खत्म कर Cheyenne नाम का सुपरकंप्यूटर बनाने का निर्णय लिया है जो पुराने येलोस्टोन से कई गुना तेज़ होगा। इस नए सुपरकंप्यूटर को 2017 तक पूरी तरह डेवलप्ड कर लिया जाएगा। 

इसे बनाने के लिए सिलिकॉन ग्राफ़िक्स के साथ Intel Xeon तकनीक को यूज़ किया जाएगा, खास बात यह है कि यह 5.34 पीटाफ्लोप्स पर सेकंड में इंस्ट्रक्शंस को कैलकुलेट करेगा। मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 313TB मेमोरी दी जाएगी जो फाइल्स को 20 पेटाबाइट्स की स्टोरेज में सेव करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static