इस साल इन कारों को लांच करेगा Renault

4/7/2016 12:56:37 PM

जालंधर : काम्पैक्ट एसयूवी ''डस्टर'' से लोकप्रिय हुई रेनो (Renault) भारत में नए व्हीकल्स को लांच करने की तैयारी कर रही है। पिछले साल कम्पनी ने लोडजी, एंट्री लेवल कार क्विड और डस्टर का फैसलिफ्टिड वर्जन पेश किया है और अब कम्पनी इनके नए वर्जन मार्कीट में लेकर आएगी। एक नजर रेनो के नए व्हीकल्स पर -

Renault Lodgy AMT

कीमत - लगभग 10 से 12 लाख रुपए
लांच - 2016 की दूसरी छमाही में हो सकती है लांच
रेनो लाडजी भारतीय मार्कीट में फ्रैंच कारमेकर का खास प्रोडक्ट है। रेनो की पहली एमपीवी लाडजी दिखने में अच्छी है और यह पावरफुल इंजन के साथ आती है। लाडजी अपनी सैगमैंट की अकेली एमपीवी है जो मैनुअल गियरबाक्स के साथ आती है और इसीलिए कम्पनी इसके आॅटोमैटिग वर्जन पर काम कर रही है।

Renault Kwid AMT

कीमत - लगभग 3 से 5 रुपए के आस-पास
लांच - इस साल की दूसरी छमाही में लांच हो सकती है।
लाडजी के अलावा क्विड का भी एएमटी वर्जन लांच किया जाएगा। क्विड के एएमटी वर्जन को पहली बार 2016 आॅटो एक्सपो में पेश किया गया था और यह इस साल तक लांच होगी। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स, 799 सीसी 3 सिलिंडर पैट्रोल इंजन होगा जो 53.2 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टार्क पैदा करेगा।

Renault Kwid 1.0-Litre

कीमत - 4 से 6 लाख रुपए के आस-पास
लांच - 2016 के मध्य तक
रनो क्विच के ज्यादा पावर वाले वर्जन पर भी काम जारी है जो 1.0 लीटर पैट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें पहले से ज्यादा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डुएल एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड आॅप्शन में आ सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static