टोयोटा 2017 तक भारत में लांच करेगी ये तीन कारें

7/10/2016 1:44:18 PM

जालंधर - टोयोटा समय के साथ-साथ भारत में बेस्‍ट क्‍वाॅलिटी कारों को पेश करती आई है। जापान की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी टोयोटा अब भारत में कुछ अन्‍य नई कारें अगले दो साल में लाने पर विचार कर रही है। आइए जानते हैं टोयोटा की इन कारों के बारे में -
1. टोयोटा फॉर्च्‍यूनर (न्‍यू जेनरेशन) -
टोयोटा फॉर्च्‍यूनर का मौजूदा मॉडल भारत का बेस्‍ट सेलिंग एसयूवी मॉडल बन चुका है। टोयोटा की इस एसयूवी को अब तक एक बार फेसलिफ्ट किया जा चुका है। उस दौरान ज्‍यादा बदलाव न करते हुए केवल डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए थे। लेकिन इस बार कंपनी एकदम न्‍यूू जेनरेशन मॉडल लांच करेगी।
डिजाइन -
अगर इसके एक्‍स्‍टीरियर की बात करें तो नई फार्च्‍यूनर के फ्रंट ग्रिल पर ट्विन स्‍लॉट है। इसके बम्‍पर को मस्‍कुलर बनाया गया है और इसकी फॉग लैम्‍प्‍स को क्रोम बॉर्डर किया गया है। इसके हेडलैम्‍प्‍स स्लिम हैं। इसकी टेललैम्‍प्‍स को इंटीग्रेटेड रेफलेक्‍टर्स से घेरा गया है। इसके इंटीरियर में प्रीमियम लुक दी गई हैै जो कि काफी हद तक टोयोटा कोरोला से मिलता जुलता है। 
इंजन -
नई फॉर्च्‍यूनर 2.4-लीटर और 2.8-लीटर GD डीजल इंजन ऑप्‍शन के साथ आएगी। इसका 2.4-लीटर इंजन 160bhp और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा जबकि 2.8-लीटर इंजन 177bhp और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। टोयोटा इन दोनों को 6 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के विकल्‍प में उपलब्ध करेगी।
कीमत -
इस कार की संभावित कीमत 23 लाख रुपएसे शुरू होकर 25 लाख रुपए तक होगी।
2. टोयोटा वियोस -
कंपनी ने इसके साथ ही टोयोटा वियोस को उतारने का विचार बनाया है। कंपनी इसे होंडा सिटी और मारूति सियाज की टक्‍कर में उतारेगी।
डिजाइन -
इसका ऑक्‍टागोन्ल ग्रिल और चौड़ा ओपन एयर इनटेकर इसके फ्रंट लुक को शानदार और अग्रेसिव लुक देता है। जबकि इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यह काफी प्रीमियम दिखता है। लंबी क्रोम स्ट्रिप से टेललैम्‍प्‍स को कवर किया गया है। 
इंजन -
टोयोटा वियोस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी जो कि 107bhp और 141Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। जबकि इसका डीजल वर्जन 1.4-लीटर इंजन के साथ आएगा जो कि 87bhp और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनो इंजन 5 स्‍पीड मैनुअल या 4 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स से लैस होंगे। 
कीमत -
इस कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक होगी।
3. रश -
कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट की कमी को पूरा करने के लिए कंपनी भारत में नई कार 'रश' लाएगी। कुछ एशियन बाजारों में कंपनी इसे Daihatsu Rush के नाम से बेच रही है। यह कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी देखने में छोटी फॉर्च्‍यूनर लगती है। दोनों का डिजाइन लगभग एक जैसा ही है।

डिजाइन -
टोयोटा रश एक 7 सीटर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है जाेे कि मारूति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और रेनाॅॅ डस्‍टर को टक्‍कर देगी। इसका एक्‍सटीरियर काफी बोल्‍ड लुकिंग है और इसका फ्रंट ग्रिल और डिजाइन इसे अग्रेसिव लुक देता है। इसके टॉप वैरिएंट में प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स और एलईडी लाइटें दी गई हैं। 
इंजन -
यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी लेकिन भारत में यह 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है जो कि कोरोला अल्टिस में दिया गया है। यह इंजन 67 बीएचपी की ताकत और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। 
कीमत -
इस कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होकर 14 लाख रुपए तक होगी और इसे मिड 2017 तक लांच किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static