ट्विटर फोटो के लिए भी जल्द एड होने जा रहे हैं Stickers

6/29/2016 1:11:55 PM

जालंधरः  वीचैट, लाईन-अप और स्नैपचैट फोटो स्टिकर्स के बाद अब जल्द ही ट्विटर के लिए भी फोटो स्टिकर्स को पेश किया जा रहा है। सॉन फ्रांसिस्को के एक सोशल नैटवर्क का कहना है कि स्टिकर्स को क्रिएटिव लिस्ट का हिस्सा बनाया जा रहा है जिस के साथ यूजर्स अपनी, फोटो को ओर भी दिलचस्प बना सकते हैं। टविटर का कहना है कि इस द्वारा यूजर्स मल्टीपल स्टिकर्स को फोटो के किसी भी हिस्से पर लगा कर अपनी ऐक्टिविटी को दिखा सकेंगे कि वह फोटो में क्या कर रहे हैं या किस तरह महसूस कर रहे हैं। 

हर स्टिकर्स का एक फंक्शन होगा, जब यूजर्स एक फोटो पर सनग्लासिस स्टीकर का प्रयोग कर ट्वीट करेंगे तो बाकी भी उस स्टीकर  पर क्लिक कर यह देख सकेंगे कि उन की फोटो पर यह स्टिक्कर कैसा लगता है। किसी टवीट में जा कर किसी स्टीकर पर टेप करने के साथ आपको एक नई टाइमलाईन दिखाई देगी, जिस से आप देख सकोगे कि बाकी यूजर्स इन स्टीकर का प्रयोग कैसे कर रहे हैं। यह फीचर भी ट्विटर के मौजूदा फोटो ऐडिटिंग टूल्स के साथ ही दिया जाएगा जिन में फ़िल्टर, टैगज़, करोपिंग जैसी ऑप्शनस शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static