Twitter ने कन्वर्सेशन को बनाया और भी आसान

2/4/2016 12:29:49 PM

जालंधरः यदि आप ट्विटर संवाद में मल्टीपल अकाऊंटस का प्रयोग कर रहे हो और आपको पता होगा कि जब पिछले सात रिपलाई करने वाले हो तो इन को चैट द्वारा टाईमलाईन पर ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है, परन्तु अब ट्विटर एक नए पॉप -आउट कन्वर्सेशन को पेश कर रहा है। टविटर डाट काम के द्वारा टवीट पर जा कर व्यू कन्वर्सेशन पर क्लिक करने के साथ इस की पूरी टाईमलाईन पर एक थ्रैड्ड फलोटिंग करता दिखाई देगा। कन्वर्सेशन को चैक करने के बाद क्रास के निशान पर या बैकग्राऊंड पर क्लिक करन पर वह थ्रैड रूपी विंडो बंद हो जाएगी। 
 
सोशल नैटवर्क के एक ऐलान के अनुसार इस इंस्टेंट एक्सेस को मोबाइल डिवाईस पर ट्विटर टाईमलाईन के लिए बिना किसी अकाउँट से रोलआऊट किया जा रहा था। इस से पहले आप इस से पहले ट्विटर के टाईमलाईन पर कन्वर्सेशन के दौरान स्टेटस पोस्ट करन में भी मुश्किल आती थी परन्तु अब इस को पाप -अपना विंडो द्वारा आसान बना दिया गया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static