ट्वीट, मोबाइल एप्प के जरिए आभामंडलों पर नजर रख रहा है नासा
3/9/2016 10:47:56 AM

जालंधरः नासा भूचुंबकीय तूफानों से बनने वाले प्राकृतिक आभामंडलों को उसी समय ट्रैक करने के लिए वैज्ञानिकों के रूप में सक्रिय उन नागरिकों की पद्धतियों का फायदा उठा रहा है जो ट्विटर और मोबाइल एप्प के जरिए इन पर निगरानी रखते हैं।
अपनी वेबसाइट, मोबाइल एप्प और ट्विटर के जरिए प्राकृतिक आभामंडलों पर नजर रखने वाली नागरिक विज्ञान परियोजना ‘औरोरेसोरस’ के उपयोगकर्ताओं ने कुछ बहुत बड़े और हालिया प्रकाशपुंज प्रदर्शनों को दर्ज किया है। अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया कि एेसे माध्यमों की मदद से वैज्ञानिकों की तरह सक्रिय रहने वाले नागरिक नियमित एेसे आभामंडलों का दीदार करते हैं।