टीवीएस ने लांच किया स्टार सिटी प्लस का चॉकलेट गोल्ड एडिशन

5/19/2016 12:47:22 PM

जालंधर: भारत की तीसरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी मशहूर बाइक स्टार सिटी प्लस का चॉकलेट गोल्ड स्पेशल एडिशन बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,234 रुपए रखी गई है। इस एंट्री-लेवल 110 सीसी मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन में मैट चॉकलेट ब्राउन कलर स्कीम के अलावा गोल्ड एलॉय व्हील्स और नया ग्राफिक्स मौजूद है जो इस बाइक को अल्ग तरह की लुक दे रहे हैं।

इसके लांच के मौके पर कंपनी के हेड ऑफ मार्केटिंग अरुण सिद्धार्थ ने कहा, ''टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस प्रीमियम और नए वेरिएंट को लांच कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें लगता है कि बाइक की कलर का राइडर की पर्सनालिटी के साथ मैच करना जरूरी है। हम इस नए एडिशन की मदद से उन ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे जो स्टाइल के साथ-साथ बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं।

इस बाइक में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.3 बीएचपी की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में एनालॉहग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल मीटर और चौड़ा रियर टायर मौजूद है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static