TVS ने लांच किया स्कूटी जेस्ट का स्पेशल एडिशन

5/13/2016 5:58:19 PM

जालंधर: भारत की टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी टीवीएस ने अपनी स्कूटी जेस्ट 110 ''हिमालयन हाई'' स्पेशल एडिशन को लांच कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन 110 स्कूटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,113 रुपए रखी है जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 600 रुपए ही महंगी है।

इसके 110cc सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक CVTI इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया हालांकि, स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किेए हैं जिसमें नया कलर, डुअल-टोन सीट और इंटीरियर पैनल आदि शामिल है। खास उपलब्धि के तहत इस स्कूटी ने समुद्र तल से 18,380 फीट ऊपर स्थित खारडुंग ला तक पहुंच कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवा लिया है। इस स्कूटी को एक्सक्लूसिव तौर पर हिमालयन हाई ब्राउन कलर में लांच किया गया है। 

इस स्पेशल एडिशन लांच के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा, '' यह पहली 110 सीसी स्कूटी है जो हिमालय की इतनी ऊंचाई पर पहुंची है और तब इसे 21 साल की महिला अनम हाशिम चला रही थीं। इस स्कूटर ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है जिससे हम काफी खुश हैं। इसी खुशी को जाहिर करते हुए हमने इसके स्पेशन एडिशन को लांच किया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static