Toyota ने हाइड्रोजन कार से कम्पलीट किया 100,000 किलोमीटर का रोड टैस्ट (तस्वीरें)

3/30/2016 5:45:15 PM

जालंधर: Toyota जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है जिसके फरवरी 2016 तक दुनिया भर में कर्मचारियों की संख्या 3,38,875 थी। यह कम्पनी अपनी कार्स में सुधार करने के लक्ष्य से कई तरह के प्रयोग करती रहती है जिसके तहत टोयोटा ने हाल ही में अपनी हाइड्रोजन-पॉवर्ड ''Mirai'' नाम की कार से 100,000 km (किलोमीटर) का रोड टैस्ट पूरा कर लिया है। कम्पनी ने यह टैस्ट हैमबर्ग और जर्मनी की सड़कों और ग्रामीण इलाको में पूरा किया। इस टैस्ट को पास करने के लिए टोयोटा की यह कार 107 दिनों तक प्रतिदिन 16 घंटों तक लगातार चलाई गई। 

इस टैस्ट को KJ टेक सर्विसेज फर्म की मदद से पूरा किया गया जिसमें इस फर्म ने ड्राइविंग के रूट को कैलकुलेट करने के साथ 8 ड्राइवरों से रोज 2 शिफ्टो में काम करवाया। टैस्ट को पूरा करने के लिए इस कार को 400 बार रिफिल किया गया साथ ही 2 बार कार के चारों टायरों को भी बदला गया। ब्रेक की बात की जाए तो इसके फ्रंट में शामिल ब्रेक पैड्स को भी एक बार बदला गया। टोयोटा की इस हाइड्रोजन कार को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static