भारत में कोरोला एल्टिस को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उतारेगी टोयोटा
5/30/2016 2:43:42 PM
जालंधर - ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2016 कोरोला एल्टिस को भारत में डीजल इंजन में नहीं केवल पेट्रोल इंजन में ही उतारेगी। इस कार के मौजूदा मॉडल में 1.4 लीटर का 4-सिलेन्डर डीजल इंजन दिया गया है, जो 88 पीएस की पावर और 3800 आरपीएम पर 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही इसको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बिक्री के मामले में इस कार के पुराने वर्जन को भारत में अच्छा रेस्पोंस मिला है। इसलिए कहा जा रहा है कि नई कोरोला को पेट्रोल-हाईब्रिड वर्जन में ही उतारा जाएगा।
भारत की बात की जाए तो यहां हाईब्रिड कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी कम हो गई है और दिल्ली में तो इन पर लगने वाले वैट को भी घटा दिया गया है। अगर टोयोटा ऐसा कदम उठाती है तो हाईब्रिड वर्जन होने के कारण इसमें भी कैमरी हाईब्रिड की तरह भारी छूट मिलेगी।

